"औषधीय और सुगंधित पौधे सभी के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए"
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-औषधीय एवं सगंधीय पादप अनुसंधान निदेशालय अहमदाबाद-मुंबई रेल मार्ग पर स्थित है। यह केंद्र नड़ियाद की ओर आणंद-अहमदाबाद राजकीय राजमार्ग पर आणंद रेलवेस्टेशन 7 कि.मी. की दूरी पर है। आणंद देश के सभी भागों से रोड, रेल तथा हवाई यातायात द्वारा जुड़ा हुआ है। आस-पास के हवाई अड्डे जैसे वडोदरा 45 कि.मी. एवं अहमदाबाद 65 कि.मी. दूरी पर है।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने औषधीय एवं सगंधीय पादप अनुसंधान निदेशालय (जो पहले राष्ट्रीय औषधीय एवं सगंधीय पौध अनुसंधान केंद्र था) को 24 नवम्बर, 1992 में 20.2 हेक्टेयर सिंचित भूमि में गुजरात के आणंद जिले के बोरिआवी में स्थापित किया।
कृषि एवं सहकारिता विभाग, भारत सरकार से निदेशालय ने आणंद रेलवे स्टेशन से लगभग 3 किमी दूर आणंद-नडियाद रोड पर लांभवेल में प्रतिवर्ष एक रुपया लीज पर नया फार्म प्राप्त किया। इस फार्म का क्षेत्रफल 19.18 हेक्टेयर है, जिसमें 4 हेक्टेयर आवासीय परिसर है। कुल 22 आवासीय क्वार्टर हैं, जिसमें टाइप-V के दो, टाइप-I, टाइप-II, टाइप-III के चार, टाइप-IV के आठ और अतिथि गृह हैं। लगभग 2 हेक्टेयर भूमि में औषधीय पौधों की 200 प्रजातियों के साथ हर्बल उद्यान तथा 6 हेक्टेयर में औषधीय पेड़ों/झाड़ियों की 110 प्रजातियां अनुरक्षित हैं। शेष क्षेत्र औषधीय पौधों के बीज उत्पादन तथा सामान्य खेती के लिए उपयोग किया जाता है। यह फार्म चारो तरफ दीवार से घिरा हुआ है और यहाँ प्रक्षेत्र कार्यालय, सिंचाई हेतु 15 एच. पी. सबमर्सिबल पंप, प्रोसेसिंग इकाई, लघु उद्यान और पोली नेट हाउस आदि उपलब्ध हैं।