Indian flagIndian flag

"औषधीय और सुगंधित पौधे सभी के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए"

बाह्य प्रसार कार्यक्रम

अखिल भारतीय समन्वित औषधीय एवं सगंधीय पादप व पान अनुसंधान परियोजना, औषधीय एवं सगंधीय पादप अनुसंधान निदेशालय में स्थित है तथा निदेशक, औ.स.पा. अ. नि. परियोजना निदेशक के रूप में इस परियोजना के अनुसंधान कार्यों के समन्वय और निगरानी के लिए जिम्मेदार है। परियोजना के 26 केंद्र राज्य कृषि विश्वविद्यालयों में और एक केंद्र भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के तहत भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बैंगलूर में स्थित है। अखिल भारतीय समन्वित औषधीय एवं सगंधीय पादप व पान अनुसंधान परियोजना केंद्र निम्नलिखित हैं ।

अखिल भारतीय समन्वित औषधीय एवं सगंधीय पादप व पान अनुसंधान परियोजना के केंद्र

AICRP CENTERS